एक बच्चे का जन्म हमेशा परिवार में खुशियाँ भर देता है। लेकिन इस मुश्किल के समय में माता-पिता के तौर पर आपका अपने बच्चे की सेहत के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। पहले यह कहा जा रहा था कि कोरोनावायरस का बच्चों पर कम प्रभाव है। पर क्योंकि अब हम ऐसे मामले देख चुके है जिसमें बच्चे भी गंभीर रूप से बिमार पड़ रहे है तो अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए आपका सतर्क रहना ज़रूरी है। इसलिए आज हम यहाँ देखेंगें कि आप अपने बच्चे को कोरोनावायरस के बचाने के लिए क्या कर सकते है। 

 

कोरोनावायरस – शिशु के लिए जोखिम 

अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें वायरस संक्रमित माँ से गर्भ में बच्चे तक पहुँचा हो। एमनीओटिक फ्लूइड (amniotic fluid), प्लेसेंटल टिश्यू (placental tissue) और ब्रैस्ट मिल्क (breast milk) में भी वायरस नहीं पाया गया है। यह देखते हुए यह कह सकते है कि जो नवजात शिशु कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले, वह जन्म के बाद संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए।

क्योंकि बच्चे जन्म के कुछ दिनों बाद कोरोनावायरस पॉजिटिव हो रहे है तो ज़रूरी है की उन्हें बचाने के लिए कुछ सख्त सावधानियाँ बरतीं जाएँ। 

 

अपने बच्चे को ब्रैस्टफीड (breastfeed) करना बंद न करें

ब्रैस्ट मिल्क बच्चे की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही यह उन्हें एंटीबॉडी और इम्युनोग्लोबुलिन भी पहुंचाता है। इसलिए ब्रैस्ट मिल्क बच्चे को फीड करने के लिए सबसे पहला विकल्प होना चाहिए। 

 

Coronavirus risk to kids - Healthians

बच्चों का सभी सामान सैनिटाइज़ करें 

वायरस कई घंटों तक सतहों पर रह सकता है। और बच्चे अक्सर हर चीज़ मुँह में डाल लेते है। इसलिए ज़रूरी है कि बच्चे का कमरा, उसके खिलौने और ऐसी हर चीज़ जिन तक उसकी पहुँच है वह सब अच्छे से सैनिटाइज़ हो। 

 

बच्चों को दूसरे लोगों से दूर रखें 

बच्चे की देखभाल करने वाले लोगों की गिनती कम करें। माता-पिता ही बच्चे का ख्याल रखें। बच्चे को खासतौर पर उन लोगों से दूर रखें जो बहार से आ रहे हो। 

 

जितना हो सके बहार जाने से बचे 

जब तक मुमकिन जो बच्चे को घर में ही रखें। जितना हो सके बहार जाने से बचें। बच्चे का डॉक्टर-चेकअप भी फ़ोन पर करवाएँ। परन्तु टीका लगवाने में कोई देरी न करें। सावधानियाँ बरतते हुए बच्चे को अस्पताल लेकर जाएं और समय पर टिका लगवाएँ। 

 

सभी सावधानियों का सख्ती से पालन करें

अगर आप बच्चे की देखभाल कर रहे है तो आपको सरकार द्वारा दी गयी सलाहों का सख्ती से पालन करना चाहिए। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएँ। अपने मुँह को न छुएँ। दुसरो से दूरी बना कर रखें। और बच्चे की सभी चीज़ों को दूसरे लोगों और पालतू जानवरों से दूर रखें। 

नवजात बच्चे की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण लग सकता है। लेकिन सही जानकारी आपको अपने बच्चे को कोरोनावायरस से बचाने में मदद करेगी। 

 

कोरोनावायरस एक्सपर्ट अरीना से चैट करें और सभी शक दूर करें  

(इस आर्टिकल को इंग्लिश में पढ़ें)