अब आपको रोज़ सुबह अपना नाश्ता खुद ही तैयार करना होगा क्योंकि ऑफिस पहुँचकर समोसा या सैंडविच तो खा नहीं सकते है। लॉकडाउन के चलते सामग्री की उपलब्धता भी सीमित है जिसके कारण रोज़ कुछ नया बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में अगर आपको नहीं समझ आ रहा है की कल के नाश्ते के लिए क्या बनाया जाए, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है ऐसी कुछ नाश्ते की रेसिपी जिन्हे तैयार करने में न तो ज़्यादा समय लगता है और ना ही ज़्यादा सामग्री की ज़रूरत है। ये रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौषक तत्वों से भी भरी है।
1. मूसली
मूसली फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरी होती है। इसे अलग अलग तरीको से बना कर आप इसका नाश्ते में आनंद उठा सकते है।
सामग्री
ओट्स – 120g
दूध – 300ml
कटे हुए अखरोट – 10g
कटे हुए बादाम – 10g
किशमिश – 20g
कटा हुआ केला – 40g
कटा हुआ सेब – 40g
चीनी – 2-3 बड़े चम्मच
मूसली तैयार करने की विधि
- ओट्स, कटे हुए अखरोट और बादाम को अच्छी तरह से मिलाएं और 3-5 मिनट के लिए भूने। अगर आपके पास चिया के बीज, कद्दू के बीज या मूँफली है तो आप यह भी साथ में डाल सकते है।
- इस ठंडा होने दे और अन्य ड्राई फ्रूट्स डाल दें। इस मिक्सचर को आप एक महीने तक एक डब्बे में रख सकते है।
- नाश्ते के लिए इसे एक कटोरे में निकाले। उसमें केला, सेब और दूध डाल कर अच्छे से मिलाएं। आप चाहे तो इसमें चीनी भी डाल सकते है।
- आपका मूसली का नाश्ता तैयार है।
2. स्प्राउट्स पोहा
हर कोई जानता है कि स्प्राउट्स पौषक तत्वों से भरे हुए होते है। वे आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित करते है, आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखते है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाते है। वही पोहा में कार्ब्स की कम मात्रा होती है पर वह आयरन और फाइबर से भरे हुए होते है।
सामग्री
पोहा – 200g
स्प्राउट्स – 100g
कटा हुआ प्याज़ – 20g
कटी हु हरी मिर्च – 20g
हल्दी पाउडर – 1 चम्मच
निम्बू का रस – चम्मच
तेल – 1 चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
चीनी – 1/2 चम्मच
स्प्राउट्स पोहा तैयार करने की विधि
- पोहा को छलनी में रख कर धो लें। पानी को निकाल कर इसे 10 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।
- एक कड़ाई में माध्यम आंच पर थोड़ा तेल गरम कर लें। इसमें कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च डालें। प्याज़ को हल्का भूरा हो जाने तक भुन लें।
- इसमें स्प्राउट्स डाल कर थोड़ी देर के लिए पकने दे।
- नमक और चीनी डाल कर थोड़ा और पकाएँ।
- अब इसमें पोहा और नींबू का रस मिलाएं। 2-3 मिनट तक अच्छी तरह मिलाते हुए पकने दे।
- आपका स्प्राउट्स पोहा तैयार है। गरमागरम परोसें और चाय या कॉफी के साथ इसका आनंद लें।
3. नमकीन दलीय
दलीय बनाना बहुत ही आसान होता है और यह स्वास्थ के लिए भी बहुत अच्छा होता है। इसमें फैट और कोलेस्ट्रॉल की कम मात्रा होती है और आयरन, फाइबर और कार्ब्स की अच्छी मात्रा होती है। इसमें अपनी मनपसंद सब्ज़ियाँ डाल कर इसकी अच्छाइयों को बढ़ाएं। आप इसमें मूंगफली, छोले, बीन्स और सोयाबीन भी डाल सकते है।
सामग्री
दलीय – 1 कप
आपकी पसंद की सब्ज़ियाँ
कसा हुआ लहसून – 1 बड़ा चम्मच
कसा हुआ अदरक – 1 बड़ा चम्मच
तेल – 2 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 2 बड़ा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
गरम मसाला – 1 चम्मच
हल्दी – 1/4 चम्मच
पानी – 2 कप
नमकीन दलीय बनाने की विधि
- दलिये को 2 -3 बार धोएं और पानी निकाल दें।
- एक कड़ाही में थोड़ा तेल गरम करें और उसमें अदरक और लहसुन डालें। कुछ मिनट के लिए पकाएं।
- अब इसमें धुला हुआ दलीय, कटी हुई सब्जियां, मिर्च, हल्दी और पानी डालें। मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएँ।
- कड़ाई को ढक दें और इसे 10 से 15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दें। बीच-बीच में इसे थोड़ा मिलाते भी रहे। अगर ज़रूरत हो तो और पानी भी डाल सकते है।
- जब लगभग पकने वाला हो तो हलके हाथों से मिलाएँ और और धनियाँ डाल दें।
- नमकीन दलीय तैयार है।
4. पीनट बटर, केला और चिया पुडिंग
चिया बीज बेशक दिखने में छोटे होते है लकिन पौषक तत्वों से भरे होते है। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन और कैल्शियम होता है। इसे पीनट बटर के साथ मिलाकर आप अपने दिन की सही शुरुआत करेंगें।
सामग्री
दूध – ½ कप
चिया बीज – 1/8 कप
दालचीनी (स्वाद के लिए)
1 केला
पीनट बटर (मूंगफली का मक्खन) – 1 बड़ा चम्मच
पीनट बटर, केला और चिया पुडिंग बनाने की विधि
- एक गिलास में चिया के बीज को आधा कप दूध में मिलाएं। आप चाहें तो एक चुटकी दालचीनी भी डाल सकते है।
- एक केले को तोड़कर पीनट बटर के साथ दूध में डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएँ।
- गिलास को ढँक कर कुछ देर के लिए एक तरफ रख दें ताकि चिया बीज नरम हो जाएं।
- पीनट बटर, केला और चिया पुडिंग परोसे जाने के लिए तैयार है।
5. दही और ओट्स पॉर्रिज
ओट्स पौषक तत्वों से भरे हुए होते है। वे ग्लूटन-फ्री होते है और विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते है। दही भी प्रोटीन, कैल्शियम और हेअल्थी-बैक्टीरिया का एक बहुत अच्छा स्रोत है।
सामग्री
ओट्स – ½ कप
शहद – 1 बड़ा चम्मच
दालचीनी – स्वादानुसार
दूध – ½ कप
दही – 2 बड़े चम्मच
कटा हुआ सेब, जामुन या केला
दही और ओट्स पॉर्रिज की विधि
- एक कटोरे में ओट्स डालें और उसमें शहद और दालचीनी मिला दें।
- इसमें दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। आप दूध की जगह गरम पानी भी डाल सकते है।
- मिश्रण को कम से कम 2 मिनट के लिए बैठने दें।
- यह गाढ़ा और मलाईदार हो जाएगा। इसे और गाढ़ा बनाने के लिए इसमें दही मिला लें।
- अपनी पसंद के अनुसार कुछ कटे हुए फल इसके ऊपर डाल दें।
- दही और ओट्स पॉर्रिज तैयार है।